शॉर्ट सर्किट से मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग़, देंखें वीडियो


स्टोरी हाइलाइट्स

Fire Video: मुंबई के डोंबिवली इलाके में एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Fire Video: मुंबई से सटे डोंबिवली इलाके में एक बहुमंजिला इमारत के अंदर लगी भीषण आग़ की तस्वीरें सोशल मीडिया के ज़रिये सामने आई हैं. ये हादसा शनिवार (13 जनवरी) दोपहर में हुआ हैं जहां डोंबिवली इलाके में डाउनटाउन नाम की एक रिहायशी इमारत में अचानक आग़ लग गई.

ख़बरों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि 7वीं मंजिल पर शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसके इमारत में आग़ लगी. जिसके बाद देखते ही देखते आग़ की तेज लपटे पूरी इमारत में फैलती चली गई और कई मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया.

हालांकि, गनीमत ये रही कि इस रिहायशी इमारत में केवल तीसरी मंजिल तक ही लोग रहते थे. फ़िलहाल, भीषण आग की लपटों के बीच इमारत की तीसरी मंजिल तक के सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग़ पर काबू पा लिया हैं. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.