13 तारीख से इंदौर में संघ के अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक, देशभर से 200 पदाधिकारी होंगे शामिल


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

आरएसएस अगले साल अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करेगा..!!

इंदौर में 13 सितंबर से आरएसएस से जुड़े संगठनों की तीन दिवसीय बैठक होने जा रही है। इसमें 200 पदाधिकारी भाग लेंगे और संगठनों की भविष्य की गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करेंगे। आरएसएस अगले साल अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करेगा।

ऐसे में यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। पिछले दो वर्षों से संघ से जुड़े संगठनों ने देशभर में कई गतिविधियां चलायी हैं.।अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में माहौल बना। आरएसएस से जुड़े संगठनों ने इसके लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए। अगले वर्ष भी संघ इन संगठनों के माध्यम से सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा। समन्वय बैठक में इसकी रणनीति बनेगी।

लोकसभा चुनाव के बाद समन्वय विभाग की यह पहली अखिल भारतीय स्तर की बैठक है। बैठक में केंद्रीय स्तर के कई पदाधिकारी शामिल होंगे, जबकि देशभर से 200 से ज्यादा पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। इस बैठक में बीजेपी के कुछ पदाधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। पांच साल पहले भी यह बैठक बाइपास के पास एक गार्डन में हुई थी। इस बार बैठक बाइपास स्थित अग्रसेन भवन में होगी।

आरएसएस अपनी 100वीं वर्षगांठ मनाने के लिए किसी बड़े आयोजन की योजना नहीं बना रहा है। मालवा प्रांत में संघ सबसे मजबूत है। इंदौर के राऊ स्थित एक स्कूल में सालगिरह के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें संघ अध्यक्ष मोहन भागवत भी शामिल हो सकते हैं। इस साल भी संघ सामाजिक समरसता और समाज में पैठ बनाने पर फोकस करेगा, ताकि समाज के लोग संघ की विचारधारा से जुड़ सकें।