कांग्रेस के निशाने पर मंत्री स्मृति ईरानी, वायरल वीडियो पर हो रही किरकिरी 


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इस बयान को कांग्रेसी झूठा बता रहे हैं, साथ ही ये भी कह रहे हैं, कि 7 सितंबर को राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा शुरू करने से पहले कन्याकुमारी के स्वामी विवेकानंद मेमोरियल गये थे..!

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर स्मृति ईरानी कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आ गईं हैं। कांग्रेस का आरोप है कि स्मृति ईरानी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर झूठे दावे कर जनता को गुमराह कर रही हैं। 

दरअसल मंत्री स्मृति ईरानी वीडियो में ये कहते हुए दिखाई दे रही हैं, कि “आज मैं पूछना चाहती हूँ कांग्रेस पार्टी से आप कहते हैं, कि आप यात्रा कह रहे हैं, भारत को जोड़ने की, अरे अगर कन्याकुमारी से चले तो कम से कम इतनी निर्लज्जता तो न दिखाते स्वामी विवेकानंद को प्रणाम कर-कर तो बताते लेकिन वो भी राहुल गांधी को स्वीकार्य नहीं ।”

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इस बयान को कांग्रेसी झूठा बता रहे हैं, साथ ही ये भी कह रहे हैं, कि 7 सितंबर को राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा शुरू करने से पहले कन्याकुमारी के स्वामी विवेकानंद मेमोरियल गये थे।
स्मृति ईरानी का यह  बयान भारी पड़ता दिखाई दे रहा है अपने इसी बयान के कारण स्मृति ईरानी को कांग्रेसी नेताओं की तीखी प्रक्रिया का सामना करना पड़ रहा है।

अलावा इसके केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उनकी पार्टी की 'भारत जोड़ों यात्रा' के लिए आलोचना की और इस पर सवाल किया कि किसने भारत की एकता को नुकसान पहुंचाया है जिसके लिए विपक्षी दल को इस तरह का अभियान चलाने की जरूरत थी। वहीं कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए ईरानी ने उन लोगों के साथ होने के लिए भी राहुल गांधी पर कटाक्ष किया था , जिन्होंने कथित तौर पर "भारत विरोधी" नारे लगाए थे।