मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झौंक दी है। सुबह से शाम तक जगह-जगह जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं। इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा सीट के अलावा प्रदेश भर की कई अन्य सीटों पर भी प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन गुरुवार की शाम पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा के मंडीदीप में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच थाना प्रभारी ने कार्यक्रम बंद करने का आदेश दिया, जिसके बाद वहां मौजूद नेता नाराज हो गये। अब कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर बीजेपी को जमकर घेर रही है।
दरअसल, पूरा मामला विदिशा लोकसभा सीट के भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के मंडीदीप का है। जहां पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान रात में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। सभा के दौरान का भोजपुर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र पटवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पुलिसकर्मी से कहते नजर आ रहे हैं, 'ऐसी जगह फ़िकवाऊंगा की याद करोगे।।' अब इस वीडियो पर कांग्रेस ने हमला बोला है।
टीआई ने आचार संहिता के चलते रात के 10:00 बज जाने पर कार्यक्रम बंद करने के लिए कहा। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी नाराजगी जताई। लेकिन विधायक सुरेंद्र पटवा अपना आपा खो बैठे। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि विधायक सुरेंद्र पटवा किस तरह से भरी सभा में बैठे हजारों लोगों के सामने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर को धमका रहे हैं।
उन्होंने भड़कते हुए टीओई पर आगबबूला हो गए और टीआई का ट्रांसफर करने तक की धमकी दे डाली। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी माइक बंद होने पर नाराजगी जताई।
फिलहाल इस पूरे मामले में विधायक सुरेंद्र पटवा की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.
मामले को लेकर कांग्रेस ने भी शिवराज और पटवा पर निशाना साधा है,
प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते लिखा है, कि बीजेपी का अहंकार देखो चुनाव आचार संहिता का पालन कराने पर बीजेपी के मंच से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल किये और सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर को बदतमीज़ी करते हुए धमकाया। शिवराज जी, एक पूर्व मुख्यमंत्री का यह स्तर ? बेहद अशोभनीय और निंदनीय कृत्य।