भोपाल: राज्य के वन विभाग के अंतर्गत गठित स्टेट ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा बनाये करीब 144 ईको पर्यटन केन्द्रों का आम जनों में प्रचार हेतु वन विभाग राज्य के पर्यटन निगम के साथ एमओयू करेगा।
इस संबंध में उच्च स्तर पर लिये गये निर्णय में कहा गया है कि सभी 144 संचालित ईको पर्यटन केंद्रों की प्राथमिकता निर्धारित कर प्रथम चरण में 35 से 40 केंद्रों की जानकारी ईको पर्यटन बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाये।
साथ ही इन केंद्रों की जानकारी राज्य के पर्यटन विभाग/बोर्ड की वेबसाईट पर भी दी जाये एवं ईको पर्यटन केंद्रों के निकटतम पर्यटन विभाग के रिसोर्ट/होटल में इन केंद्रों से संबंधित जानकारी एवं ब्रोशर अच्छे फोटोग्राफ के साथ उपलब्ध कराये जायें। इन केंद्रों के प्रचार-प्रसार एवं मार्केटिंग के लिये एमपी पर्यटन बोर्ड/निगम के साथ एमओयू किया जाना है, इस हेतु पर्यटन विभाग से सम्पर्क कर अंतर विभागीय बैठक आयोजित की जाये।