भोपाल: मप्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को 2 नर एवं 6 मादा बाघ, राजस्थान को 4 मादा बाघ एवं उड़ीसा को 1 नर एवं 2 मादा बाघ देने की मंजूरी प्रदान कर दी है। ये 15 बाघ बांधवगढ़, पेंच एवं कान्हा टाइगर रिजर्व से पकडक़र भेजे जायेंगे।
राज्य के वन विभाग ने वन्यप्राणी शाखा के पीसीसीएफ सें कहा है कि वे इन तीनों टाइगर रिजर्व से उपयुक्त बाघों का चयन करें। बाघों को इन तीनों राज्यों में भेजने के लिये चार शर्तें भी रखी गई हैं। एक, बाघ एवं बाघिन को ट्रांसलोकेट करने की कार्यवाही अधिकृत वेटनरी डाक्टर की देखरेख में की जाये।
दो, बाघों के जीवन को किसी प्रकार का खतरा न हो, इसका ध्यान रखा जाये। तीन, ट्रांसलोकेट किये जाने का सम्पूर्ण खर्च संबंधित राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाये, मप्र सरकार पर कोई वित्तीय भार न आये। चार, हस्तांतरण की विधिवत अनुमति भारत सरकार से प्राप्त की जाये।
उल्लेखनीय है कि उक्त तीनों ही राज्य भाजपा शासित हैं तथा ये तीनों राज्य लम्बे समय से मप्र से बाघ मांग रहे थे। चूंकि मप्र में देश के सर्वाधिक बाघ हैं और यह टाइगर स्टेट है, इसलिये इनकी प्रजाति को अन्य राज्यों में भी पनपाने के लिये इन्हें वहां भेजने की स्वीकृति दी गई है।