MP विधानसभा बजट सत्र: सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अनुपूरक बजट पेश करेंगे, कांग्रेस विधायकों ने काम बंद कर हरदा हादसे पर चर्चा करने की बात कही..!!

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू हो गया है। सत्र के दूसरे दिन यानी गुरुवार 8 फरवरी को हरदा से कांग्रेस विधायक आरके दोगने गले में सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया और कहा कि हरदा घटना की जांच के लिए गठित टीम में विधायकों और पत्रकारों को भी शामिल किया जाना चाहिए।

विधायक आरके दोगने ने कहा कि जिस वक्त यह भीषण हादसा हुआ उस वक्त पटाखा फैक्ट्री में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पटाखा फैक्ट्री के बेसमेंट को खुलवाकर देखा जाए। लेकिन मुख्यमंत्री के हरदा से लौटने के बाद जांच रोक दी गई है। उन्होंने कहा, कि सबचाव कार्य भी रोक दिया गया, जबकि बेसमेंट में बड़ी संख्या में अभी भी लोग हो सकते हैं।

गुरुवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वर्ष 2023-24 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे। जिसमें निर्माण विभागों को ढांचागत विकास हेतु अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। साथ ही हरदा हादसे को लेकर कांग्रेस सदस्यों की काम रोको नोटिस पर चर्चा की मांग के बाद सदन में हंगामा होने की संभावना है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।

कांग्रेस विधायक दल की ओर से रामनिवास रावत, हेमंत कटारे और अन्य विधायकों ने विधानसभा सचिवालय को सदन की कार्यवाही स्थगित कर हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर चर्चा करने के निर्देश दिए हैं। विपक्ष की ओर से इस मुद्दे को गुरुवार को सदन में उठाने की तैयारी की गई है। यह मुद्दा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में भी उठा था।