MP Cabinet: बैठक में इन प्रस्तावों को मिली हरी झंडी, उद्योग और सिंचाई क्षेत्र के लिए अहम फैसला


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

MP Cabinet: MP में मंगलवार को CM मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक ली। इस बैठक में राज्य के जावद और नीमच जिलों में सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं के लिए 4197 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी..!!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार (3 सितंबर) को कैबिनेट बैठक ली। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में राज्य को औद्योगिक क्षेत्र में और अधिक विकसित करने पर विचार विमर्श किया गया। सीएम मोहन यादव ने कहा कि मप्र में वृन्दावन ग्राम योजना शुरू की जाएगी। 313 विकास खण्डों में से प्रत्येक विकास खण्ड से एक ग्राम का चयन कर उसे वृन्दावन ग्राम नाम दिया जायेगा।

इसका उद्देश्य वृन्दावन गांव में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देकर किसानों की आय दोगुनी करना होगा। वृन्दावन ग्राम योजना के तहत गोबर आधारित गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। गौशालाओं का निर्माण किया जाएगा और सभी घरों में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। यह काम पंचायत एवं ग्राम विकास विभाग देखेगा। इसके अलावा ये गांव दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भी सशक्त होंगे।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के जावद और नीमच जिलों में सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं के लिए 4,197 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। इस परियोजना से नीमच जिले के नीमच तहसील के 253 गांवों की 59700 हेक्टेयर तथा जावद तहसील के 212 गांवों की 48900 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान की जाएगी। नर्मदापुरम जिले के मोहासा बाबई औद्योगिक क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा उपकरणों के उत्पादन के लिए एक क्षेत्र बनाया जाएगा।

कैबिनेट बैठक में मुरैना जिले के सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र में फुटवियर एवं एसेसरीज क्लस्टर डेवलपमेंट पार्क बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए 161.7 एकड़ भूमि विकसित की जाएगी। पूरी योजना के पर 111 करोड़ रु. खर्च होंगे। सीएम मोहन यादव ने कहा कि उनके आने से तीन हजार से अधिक नौकरियां पैदा होंगी.

मोहन यादव ने कहा कि सभी शहरी संस्थाओं में गीता भवन की स्थापना की जायेगी। जिसमें किताबों के माध्यम से लोगों को भारतीय संस्कृति से परिचित कराया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किताबें भी होंगी। कैबिनेट बैठक में सीएम मोहन ने कहा कि लोकमाता अहिल्या देवी की 300वीं जयंती पर लोकमाता के जनकल्याणकारी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।