MP Dindori News: एमपी में एक पत्र ने खोली शिक्षा व्यवस्था की पोल


Image Credit : X

MP Dindori News: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के मेंहदवानी के बीईओ कार्यालय से जारी एक पत्र ने जिले की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अकेले मेंहदवानी विकासखंड में अलग-अलग सरकारी स्कूलों में 15 शराबी शिक्षक पदस्थ हैं। वहीं, 9 शिक्षक ऐसे हैं जो कई वर्षों से स्कूल नहीं आये। इसके अलावा 7 ऐसे शिक्षक हैं जिन पर दो पत्नियां रखने का आरोप है। वहीं, एक शिक्षिका के खिलाफ दो पति रखने की शिकायत है, जो सिविल सेवा उल्लंघन की श्रेणी में आता है।

मेंहदवानी विकासखंड शिक्षा अधिकारी एचएस मसराम ने आदिवासी कार्यालय डिंडोरी को पत्र लिखकर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है। वहीं एनडीटीवी आदिवासी संभाग डिंडोरी के सहायक आयुक्त डॉ. संतोष शुक्ला से बात करने पर उन्होंने बीईओ मेंहदवानी की पहल की सराहना की और संबंधित शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

सहायक आयुक्त के मुताबिक जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से न केवल मेंहदवानी बल्कि जिले के सभी विकास खंडों में ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हैरानी तो इस बात की है, कि जब एक विकासखंड में सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक शराबी शिक्षकों की संख्या 15 है तो पूरे जिले में शराबी शिक्षकों की संख्या कितनी ज्यादा होगी। देश के नौनिहालों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ का खुलासा करने वाले वायरल पत्र ने वाकई में सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।