MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ गिनती के ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में बीते कुछ महीनों से जारी दल-बदल का खेल फ़िलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. बीजेपी हो या फिर कांग्रेस दोनों ही ख़ेमों में नेताओं का आने-जाने का शिलशिला जारी हैं.
अब तक कांग्रेस के ख़ेमे में बीजेपी के कई बड़े चेहरे शामिल हो चुके हैं. हालांकि, चुनावी माहौल में बीजेपी भी कहां पीछे रहने वाली थी. बीजेपी ने भी विशेष रणनीति के तहत प्रदेश के कई बड़े चेहरों को पार्टी में शामिल कर लिया हैं.
इसमें ना सिर्फ राजनीतिक बल्कि प्रशासनिक लोग भी शामिल हैं. ख़बरों के मुताबिक, दो रिटायर्ड IAS अफसर, एक रिटायर्ड जज, एक पूर्व SDOP समेत कांग्रेस और जयस पार्टी के करीब 1200 से अधिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा हैं.

ख़ुद, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. दो रिटायर्ड IAS अफसरों में कवीन्द्र कियावत और रघुवीर श्रीवास्तव का नाम शामिल हैं. वहीं, दिग्गज नेताओं में खंडवा के पंधाना से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं छाया मोरे, जबलपुर के सिहोरा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे खिलाड़ी सिंह आर्मो और आकांक्षा बघेल ने बीजेपी की सदस्यता ली है.
इसके अलावा बीजेपी की सदस्यता लेने वालों में मंडला क्षेत्र में पदस्थ रहे रिटायर्ड न्यायाधीश प्रकाश उइके, धार जिले के सरदारपुर के रहने वाले पूर्व SDOP राम सिंह और डॉक्टर हितेश मुजाल्दे भी शामिल है.