मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार भोपाल उत्तर विधानसभा सीट सुर्ख़ियों में हैं। मुस्लिम बहुल इस सीट पर कांग्रेस की मुश्किलें बढती जा रही हैं। कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ अकील के चाचा आमिर अकील और पूर्व पार्षद नासिर इस्लाम के आलावा पूर्व पार्षद अब्दुल शफीक खान निर्दलीय नामांकन भर दिया है।
इस सीट पर कांग्रेस ने विधायक आरिफ अकील के स्थान पर उनके बेटे आतिफ अकील को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके बाद आमिर अकील ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन जमा किया था।
उत्तर विधानसभा के ही वरिष्ठ अधिवक्ता समाज सेवक एवं पूर्व पार्षद अब्दुल शफीक खान ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल चुनावी ताल ठोंक दी है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने जो प्रत्याशी कांग्रेस का घोषित किया है वह परिपक्व नहीं है। विधायक का पद महत्वपूर्ण पद होता है इस पद के लिए योग्यता एवं अनुभव की जरूरत होती है।
अब्दुल शफीक खान का कहना है कि उत्तर भोपाल समस्याओं का गढ़ बना हुआ है, जनता परिवारवाद से ऊब चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई योग्य व्यक्ति सामने आया तो मैं अपना नामांकन वापस ले लूंगा। उन्होंने जनता से अपील की वोट अवश्य डालें एवं सही प्रत्याशी का चुनाव करें।
बता दें कि पूर्व पार्षद रह चुके आमिर अकील भी विधायक आरिफ अकील की विरासत पर दावा कर रहे थे लेकिन कांग्रेस द्वारा आरिफ अकील के बेटे आतिफ को तवज्जो दिए जाने के बाद से ही आमिर ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। उन्हें मनाने के तमाम प्रयास भी किये गए थे।
भाजपा ने इस सीट पर पूर्व महापौर आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। आलोक शर्मा साल 2008 के चुनाव में इस सीट पर आमिर अकील से शिकस्त खा चुके हैं लेकिन इस बार कांग्रेस उम्मीदवार के घर में ही फूट का लाभ आलोक शर्मा को मिलता दिख रहा है।