MP Election 2023 Voting Live Update: मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान (वोटिंग) प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार (17 नवंबर) को सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. यहां पर सत्ता के लिए सीधी टक्कर दो मुख्य दलों बीजेपी और कांग्रेस के बीच में है.
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह नज़र आ रहा हैं. चुनाव आयोग ने भी शांतिपूर्ण मतदान के लिए काफी तैयारियां की हैं. स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मतदान केंद्रों पर तैनात हैं. इस बार वोटिंग के लिए वोटर आईडी कार्ड के अलावा भी आप 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों के माध्यम से मतदान कर सकते हैं.

बीजेपी और कांग्रेस में से कौन सत्ता की दहलीज चढ़ेगा? इसका फैसला तो इस बार प्रदेश के कुल 𝟓,𝟓𝟗,𝟖𝟑,𝟏𝟑𝟗 मतदाताओं के हाथ में है. जो आज वोटिंग के जरिये मतदान पेटी में कैद हो जायेगा. जिसका ख़ुलासा आगामी 3 दिसंबर को मतगणना (काउंटिंग) के साथ ही होगा.
सुबह 7 बजे से मतदान हुआ शुरू-
पूरे प्रदेश भर में 230 विधानसभा सीटों के लिए कुल 𝟔𝟒,𝟔𝟐𝟔 मतदान केंद्र (Polling Booth) बनाए गए हैं. इन सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. हालांकि, नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की 3 विधानसभा बैहर, लांजी और परसवाड़ा तथा मंडला के 55 और डिंडोरी के 40 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक ही वोटिंग होगी.
बता दें कि इस बार प्रदेश में संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 17,032 है. इन सभी केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. यहां सुरक्षा बलों की तैनाती भी काफ़ी ज्यादा संख्या में हैं. साथ ही किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए एयर फ़ोर्स का हेलीकाप्टर तैयार रहेगा. जो तुरंत मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच जायेगा.
देंखें लाइव अपडेट….
1.. मध्यप्रदेश में अगली सरकार के लिए मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे से प्रारंभ हो गया है. पोलिंग बूथों पर सुबह से मतदान को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है और मतदाताओं की कतारें लगने लगी हैं. मतदान के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान सुबह जैत पहुंचे. यहां मंदिर में पूजन अर्चन के बाद सीएम शिवराज ने नर्मदा तट पर सपरिवार जाकर पूजा अर्चना की. इसके बाद सीएम शिवराज मतदान करने पहुंचे.

2. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी छिंदवाडा में सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने सपरिवार पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया और फिर मतदान के लिए पहुंचे. कमलनाथ ने कहा कि मुझे पूरे प्रदेश पर भरोसा है कि वे सच्चाई का साथ देंगे. मुझे जनता पर, मतदाताओं पर भरोसा है. मैं कोई शिवराज सिंह नहीं हूं कि कहूंगा कि हम इतनी-इतनी सीटें जीतेंगे. सीटों की संख्या जनता तय करेगी. बीजेपी के पास पुलिस, पैसा और प्रशासन है. अभी उनके पास यह कुछ और घंटों के लिए रहेगा. कल, मुझे कई फोन कॉल आए, किसी ने मुझे एक वीडियो भेजा जिसमें दिखाया गया कि शराब और पैसे बांटे जा रहे थे.


3. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने डाला वोट: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व जलशक्ति राज्यमंत्री व नरसिंहपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद सिंह पटेल ने भी समनापुर नर्मदा तट पर मतदान के पूर्व पूजन किया. उन्होंने कहा, मैं मां नर्मदा से दया मांगने के लिए तट पर आया हूं. मैं उनसे शक्ति मांगता हूं, ताकि मैं अपने जीवन में बेहतर कर सकूं, अपने लिए नहीं बल्कि समाज और देश के लिए, मां नर्मदा मध्य प्रदेश की जीवन रेखा हैं. फिलहाल, हम उनसे सिर्फ लेते हैं और बदले में कुछ नहीं करते हैं. उन्होंने पूजन के बाद मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.
4. इस बार मध्य प्रदेश में केंद्रीय बलों की 700 कंपनियों को तैनात किया गया है. पोलिंग बूथ की सुरक्षा के लिए 2 लाख पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है. हर पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
5. बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला. उन्होंने कहा कि कमल का बटन दबाने से सनातन को मजबूती मिलती है. कमल का बटन दबाने से आतंकवादियों में दहशत होता है. दो तिहाई बहुमत से बीजेपी आएगी. बीजेपी को 150 सीट मिलेंगी. कोई दल जीतेगा, तो खुशी पाकिस्तान में मनेगी. कमल का बांटने दबाने से पाकिस्तान में दहशत होता है.
6. इंदौर-1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में पत्नी के साथ पोलिंग बूथ मतदान करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं मतदाताओं से कहना चाहूंगा कि वोट जरूर करें. मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाएगी, यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी. हम विकास कार्य करेंगे, जैसा कि हमने पहले किया था. हम 150 से अधिक सीटें जीतेंगे.
7. छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या: मतदान प्रक्रिया के बीच छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह उर्फ नाती राजा के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कांग्रेस ने हत्या का आरोप बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया पर लगाया है. घटना के बाद विक्रम सिंह रोते हुए नज़र आये. इधर, नर्मदा पुरम के माखन नगर में बीजेपी कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की घटना भी सामने आई है. तोड़फोड़ का आरोप कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है.
8. इंदौर में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये मेरी भविष्यवाणी है कि कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. सरकार में बदलाव हो रहा है. लोग बीजेपी सरकार को हटाना चाहते हैं. मुझे विश्वास है कि कांग्रेस सरकार 500 फीसदी बन रही है.
9. MP में सुबह 9 बजे तक हुई 11.13 फीसदी वोटिंग: मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 11.13 फीसदी वोटिंग हुई है. आज एक ही चरण में सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. फिलहाल, वोटिंग प्रक्रिया सुबह से ही जारी है.

10. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्य प्रदेश अनुपम राजन ने अपनी धर्मपत्नी स्मिता राजन के साथ आज भोपाल के चार इमली स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया.
11. मध्य प्रदेश के भिंड में प्रशासन ने चुनावी हिंसा की आशंका से कांग्रेस के राकेश सिंह, BJP के नरेंद्र सिंह कुशवाह और BSP के संजीव कुशवाह को नजरबंद किया.
12. मध्य प्रदेश में वैसे तो सीधी टक्कर बीजेपी बनाम कांग्रेस ही है. लेकिन, इस बार चुनावी मैदान में बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी भी मजबूती से ताल ठोक रहे हैं. उन्होंने ओबीसी, दलित, महिलाओं और युवाओं को खूब टिकट दिए हैं. जो कहीं ना कहीं बीजेपी और कांग्रेस के चुनावी समीकरण बिगाड़ सकते हैं.
13. भोपाल दक्षिण पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा ने वोट डालने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि बीजेपी सरकार के 18 साल के शासनकाल में लोग महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महिलाओं के खिलाफ अपराध से त्रस्त हो चुके हैं. इसलिए इस बार बीजेपी सरकार को हटाने के लिए वोटिंग हो रही है. पिछली बार उन्होंने विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार गिरा दी थी. इस बार हम 174 से ज्यादा सीटें जीतेंगे ताकि कोई खरीद-फरोख्त न हो सके.
14. एमपी का सबसे छोटा वोटर: मंडला विधानसभा में मंडला के सबसे छोटे वोटर कैलाश ठाकुर ने आज सुबह मतदान किया. कैलाश की उम्र वैसे तो 18 साल है, लेकिन उनकी लंबाई सिर्फ़ 30 इंच है. यहीं वजह हैं की वोटिंग के बीच उनकी पोलिंग बूथ वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगी.

15. भिंड में बीजेपी प्रत्याशी पर हुआ पथराव: भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा के मानहड़ गांव पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर पथराव की घटना सामने आई है. पथराव के समय बचाव में राकेश शुक्ला के गनर को हवाई फयरिंग करनी पड़ी. घटनास्थल पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल, पत्थर लगने से घायल हुए राकेश शुक्ला को अस्पताल में भर्ती कराना गया है. उनकी गाड़ी का कांच भी फूट गया है.
16. झाबुआ में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया की गाड़ी पर पथराव: मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल झाबुआ में पथराव की घटना सामने आई है. यहां युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के काफिले पर हमला हुआ है. इस हमले में विक्रांत भूरिया के सहायक घायल हो गए. ये मामला झाबुआ के अंतरवेलिया का बताया जा रहा है.
17. एमपी में सुबह 11 बजे तक हुआ 28.25 फीसदी मतदान: मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक सभी 230 विधानसभा सीटों पर 28.25 फीसदी वोटिंग हुई है. फिलहाल, सभी पोलिंग बूथों पर मतदान जारी है.

18. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने डाला वोट: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्यासी नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश में बीजेपी की लहर है, बीजेपी के पक्ष में माहौल है और लोगों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाएं और विकास कार्य पसंद आ रहे हैं. बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. मैंने अपना वोट डाल दिया है और यहां भी माहौल बीजेपी के पक्ष में है.
19. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डाला वोट: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में अपना वोट डाला. मीडिया ने उनसे सीएम चेहरे को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, मैंने हमेशा कहा है कि मैं मुख्यमंत्री की रेस में नहीं हूं. मैं कभी इस रेस में नहीं था, न तो 2013, 2018 और न ही 2023 में भी. हमारी रेस विकास की है और कुर्सी की रेस कांग्रेस की है.
20. भोपाल में दिग्विजय सिंह ने डाला वोट: वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता राय ने भोपाल में वोट डाला. दिग्विजय सिंह ने मुरैना में हुई हिंसा पर बात की. उन्होंने कहा कि मैंने एसपी और कलेक्टर से बात की है. वहां पर घटना हुई है, लेकिन एसपी का कहना है कि अब हालात शांतिपूर्ण है और वोटिंग हो रही है.
21. पूर्व सीएम उमा भारती ने डाला वोट: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने पैतृक निवास टीकमगढ़ जिले के डूंडा में वोट डालने पहुंची.
22. इंदौर 1 से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने इंदौर में मतदान केंद्र क्रमांक 75 पर अपना वोट डाला.
23. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ को कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छिंदवाड़ा के बरारीपुरा में पोलिंग बूथ में जाने करने से रोक दिया. जिसका वीडियो भी सामने आया हैं.
24. एमपी की महु सीट पर हंगामा: आज सुबह मतदान के दौरान एमपी की महु सीट पर हंगामा शुरू हो गया. यहां बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. इसके बाद कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में चार लोगों के जख्मी होने की खबर है. फिलहाल, पुलिस बल की मदद से मामला शांत हो गया हैं.
25. रामभद्राचार्य जी ने डाला वोट: पद्म विभूषित जगत गुरु रामभद्राचार्य जी ने चित्रकूट 61 के मतदान केंद्र 78 में पहुंचकर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म को जिताने की बता भी कही.
26. एमपी में दोपहर 1 बजे तक हुआ 45.40 फीसदी मतदान: चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक मध्य प्रदेश में कुल 45.40 फीसदी वोटिंग हुई है. फिलहाल, सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया जारी है.
27. हरदा जिले की हंडिया तहसील के ग्राम धनगांव की प्राथमिक शाला स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 29 में करंट लगने से एक आदिवासी व्यक्ति की मौत हो गई. परिजनों को प्रशासन ने 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान भी किया. मृतक का नाम सुनील पिता भूरेलाल कोरकू निवासी ऊंटपड़ाव हैं. कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि घटना के लिए विद्युत वितरण कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी.
28. खरगोन विधानसभा के रूपखेड़ गांव में मतदान के लिए लाइन में खड़ी भूरली बाई उम्र 53 साल पति रामलाल को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि भूरली बाई लकवा से ग्रसित थी.
29. एमपी में दोपहर 3 बजे तक हुआ 60.52 फीसदी मतदान: चुनाव आयोग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 60.52 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. फिलहाल, सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया जारी है.
30. इंदौर में आपस में भिड़े कांग्रेस-बीजेपी समर्थक: इंदौर की चार नंबर विधानसभा में मतदान के दौरान कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों में अचानक विवाद शुरू हो गया. पुलिस ने स्थिति बिगड़ते देख दोनों ही पार्टी के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया. जिसके बाद अब स्थिति नियंत्रण में हैं.
31. एमपी में 73 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग: चुनाव आयोग के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कुल 73.69 फीसदी मतदान हुआ है. नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

………………..
इस बार कितने मतदाता वोटिंग में रहें शामिल-
इस बार मतदान प्रक्रिया में कुल 𝟓,𝟓𝟗,𝟖𝟑,𝟏𝟑𝟗 मतदाता भाग लें सकेंगे. इनमें लगभग 2 करोड़ 87 लाख पुरुष मतदाता हैं. वहीं, 2 करोड़ 71 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा 1,292 थर्ड जेंडर मतदाता भी वोटिंग करने मतदान केंद्रों पर पहुंचे.
चुनावी मैदान में कितने उम्मीदवार शामिल?
इस बार सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2,533 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें 2,280 पुरुष उम्मीदवार, 252 महिला उम्मीदवार और 1 थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल हैं. यानी, आज इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदान के जरिये पेटी में कैद हो गया हैं.
कुल कितने मतदान केंद्र बनाए गए थे-
इस बार 230 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 𝟔𝟒,𝟔𝟐𝟔 पोलिंग बूथ बनाए गए. इनमें से करीब 𝟓,𝟏𝟔𝟎 मतदान केंद्र महिला मतदान कर्मियों द्वारा और 𝟏𝟖𝟑 मतदान केंद्र दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किए गए हैं.