MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आख़िरी छठवीं सूची आज जारी हो गई हैं. जिसमें गुना से पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य और विदिशा से मुकेश टंडन को प्रत्याशी बनाया गया है.
इस फाइनल सूची के साथ ही बीजेपी ने अब मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. हाल ही में बीजेपी ने अपनी 5वीं सूची में 92 कैंडिडेट्स घोषित किए थे. हालांकि, बीजेपी ने सिर्फ दो सीट विदिशा और गुना होल्ड पर रखीं थी. जिस पर आज प्रत्याशी घोषित किये गए हैं.
बता दें कि बीजेपी ने पहली और दूसरी सूची में 39-39, तीसरी सूची में 1, चौथी सूची में 57 और 5वीं सूची में 92 कैंडिडेट्स घोषित किए थे. वहीं, अब आख़िरी छठवीं सूची में 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं.
देंखें लिस्ट-
