MP Forest: आचार संहिता लागू होने के चंद घंटे पहले वन विभाग ने जनवरी से लघु वनोपज संघ, वन विकास निगम और पीसीसीएफ वन्य प्राणी के रिक्त पदों पर पदस्थापना आदेश जारी किया है। इसके अलावा एक दर्जन आईएफएस अधिकारियों के तबादला आदेश भी जारी किए।
जारी आदेश के अनुसार, पीसीसीएफ विभाष ठाकुर को वनोपज संघ के प्रबंध संचालक और प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशासन-एक आरके यादव को वन विकास निगम का प्रबंध संचालक के पद पर प्रस्तुत किया गया है। जबकि, डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव पीसीसीएफ वर्किंग प्लान को पीसीएफ वन्य प्राणी के पद पर पदस्थ करने के आदेश जारी किए गए।
इसके अलावा वन विभाग ने एक दर्जन से अधिक आईएफएस अधिकारियों के तबादला आदेश भी जारी किए हैं। इसके अनुसार पीसीसीएफ वीएन अंबाडे को वर्किंग प्लान मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया। वन विहार की डायरेक्टर एवं सीसीएफ पदमाप्रिया बालाकृष्णन वन विहार राष्ट्रीय उद्यान से प्रभारी एपीसीसीएफ वर्किंग प्लान आंचलिक इंदौर प्रदर्शित किया है। उनकी जगह वन विहार के डायरेक्टर पद पर जूनियर डीएफओ मीना अवधेश कुमार को संचालक बनाया गया है।
नाम वर्तमान नवीन
नरेश यादव - संयुक्त संचालक बफर जोन कान्हा-- वन संरक्षक सामाजिक वन वृत ग्वालियर
नरेश कुमार दोहरे - डीसीएफ मुख्यालय -- डीएफओ रतलाम
ध्यान सिंह निगवाल - डीएफओ रतलाम -- अलीराजपुर
संदीप फेलोज - डिप्टी डायरेक्टर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व -- डीसीएफ राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर
रितेश सरोठिया - डीसीएफ पीसीसीएफ मुख्यालय -- डीसीएफ एवं प्रभारी टाइगर स्ट्राइक फोर्स
मयंक गुर्जर - डीएफओ अलीराजपुर -- डीएफओ नर्मदापुरम
हरि ओम - उपसंचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी -- डीएफओ डिंडोरी उत्पादन
सुश्री अमिया केबी - प्रशिक्षु डीएफओ टीकमगढ़-- उपसंचालक बफर जोन कान्हा
राजेश कन्ना टी - प्रशिक्षु डीएफओ चंदेरी -- उप संचालक संजय टाइगर रिजर्व
पूजा नागले - प्रशिक्षु डीएफओ रीवा -- उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व
सचिन नादागड्डी - प्रशिक्षु डीएफओ बिजावर छतरपुर-- डीएफओ बैतूल उत्पादन