MP को मिले 14 नए IFS, 13 राज्य वन सेवा के अफसर निराश


स्टोरी हाइलाइट्स

2023 बैच के लिए सिलेक्टेड 140 आईएफएस में से 13 को मध्य प्रदेश के लिए किया आवंटित

केद्रीय कार्मिक विभाग ने 2023 बैच के लिए सिलेक्टेड 140 आईएफएस में से 13 को मध्य प्रदेश के लिए आवंटित किया है। इनमें से 5 आईएफएस प्रदेश के मूल निवासी हैं। इस सूची में 14 आईएफएस अधिकारी मध्य प्रदेश से चयनित हुए हैं, जिसमें से 8 आईएफएस अफसर को दूसरे राज्य के कैडर आवंटित किए गए हैं।

बीते वर्ष में राज्य वन सेवा के 13 अफसर निराश रहे। उनकी उम्मीदों पर पानी तब फिर गया जब  22 दिसंबर को विभागीय पदोन्नति कमेटी की टल गई। इसमें  2011 बैच के आशीष बांसोड़,  विद्याभूषण सिंह,  गौरव कुमार मिश्रा, तरुणा वर्मा, हेमंत यादव, सुरेश कोड़ापे, प्रीति अहिरवार, लोकेश निरापुरे, राजाराम परमार, करण सिंह रंधा और माधव सिंह मौर्य को आईएफएस अवार्ड के लिए हरी झंडी दे सकती है।