मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागर सिह चौहान ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। हाल में ही उन्हें वन एवं पर्यावरण विभाग से हटाया गया है। यह विभाग रामनिवास रावत को दिया गया है। अटकलें हैं, कि वे अपनी पत्नी से भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा भी दिलवा सकते हैं।
आपको बता दें, कि मोहन कैबिनेट में हाल ही में बड़ा फेरबदल हुआ। रामनिवास रावत को बड़ी जिम्मेदारी मिली। 13 दिन बाद रामनिवास रावत को विभाग का आबंटन करके वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाया गया।
वहीं, नागर सिंह चौहान का कद घट गया है। नागर सिंह चौहान का डिमोशन करते हुए उन्हें अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री बनाया गया है।
गौरतलब है कि नागरसिंह चौहान की पत्नी अनिता चौहान हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में सांसद चुनी गई हैं। वह झाबुआ-रतलाम लोकसभा सीट से सांसद बनीं। यही वजह है कि नागरसिंह चौहान को अपेक्षाकृत कम प्रभाव वाला महकमा दिया गया।
बीजेपी नेताओं का कहना है कि बीजेपी में प्रति पद एक व्यक्ति के आधार पर यह फैसला लिया गया है। इस कारण नागर सिंह चौहान को अपेक्षाकृत कम प्रभावशाली विभाग दिया गया है।