मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 'स्वच्छता प्रेरणा समारोह' आयोजित किया गया। इस मौके पर नगरीय निकायों के विकास कार्यों के लिए ₹1000 करोड़ का अंतरण, साथ ही 8500 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण और भोपाल मेट्रो के 8 स्टेशनों का भूमिपूजन किया गया।
सीएम यादव ने नियुक्ति पत्रों का वितरण, विकास कार्यों के लिए राशि अंतरण एवं भोपाल मेट्रो के स्टेशनों के भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन किया। इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, करन सिंह वर्मा, विश्वास सारंग, प्रतिमा बागरी और अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस मौके पर बोलते हुए सीएम यादव ने कहा, "मध्य प्रदेश की ताकत, स्वच्छता की आदत" है। सीएम यादव ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की स्वच्छता में अग्रणी भूमिका निभाने वाले 'स्वच्छता कर्मियों' का सम्मान एवं अभिनंदन किया।