MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश प्रशासनिक सेवा विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। मोहन सरकार ने मंगलवार (24 सितंबर) को 15 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक वरिष्ठ आईपीएस जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त पुलिस का प्रभारी डीजी बनाया गया है. जबकि योगेश चौधरी को पीएचक्यू भेजा गया है। कई जिलों के एडिशनल एसपी और एसडीओपी का भी तबादला किया गया है।
मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने मंगलवार दोपहर आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी है। जिसमें एडीजी इंटेलिजेंस जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त पुलिस का डीजी (प्रभारी) बनाया गया है। जबकि योगेश चौधरी को लोकायुक्त से पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। डीसीपी श्रद्धा तिवारी को जोन-2 से पुलिस आयुक्त कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।
पुलिस आयुक्त कार्यालय में इंटेलीजेंस सिक्योरिटी रहे आईपीएस संजय कुमार को भोपाल पुलिस समुचित जोन-2 पदस्थ किया गया है। वहीं, जबलपुर एडिशनल एसपी सोनाक्षी सक्सेना भोपाल पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय में खुफिया सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगी।