जीतू पटवारी ने इमरती देवी के लिए कहा कुछ ऐसा, जिससे एमपी में मच गया सियासी भूचाल


Image Credit : X

MP Loksabha Election 2024: पूर्व मंत्री इमरती देवी पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान से मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इमरती देवी को लेकर दिए गए जीतू पटवारी एक बयान से हड़कंप मच गया है। बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमलावर है। वहीं इमरती देवी ने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर कृष्णा गौर तक...बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने जीतू पटवारी के बयान की निंदा की है।

वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा पूर्व मंत्री , दलित समाज की नेता इमरती देवी जी को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर , इंदौर में भाजपा महिला मोर्चा ने हाथो में चूड़ियाँ लेकर , पटवारी के निवास पर विरोधस्वरूप प्रदर्शन किया .... महिलाएँ बेहद ग़ुस्से में दिखीं।

सिंधिया ने अपने X हैंडल रक एक पोस्ट शेयर करते हुए पटवारी की निंदा की है। 

सिंधिया ने लिखा है, कि   यह केवल इनके बोल नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी की मानसिकता है। दलितों व ख़ासकर महिलाओं का अपमान इस पार्टी की रीत बन गई है। बाबा साहेब अंबेडकर ने देश की महिलाओं व दलितों को अपने सम्मान के लिए लड़ने की प्रेरणा दी है। हमारे मध्यप्रदेश के दलित भाई - बहन, @ImartiDevi के ऊपर इनकी ओछि टिप्पणी का बदला आगामी 7 तारीख़ को अपने वोट से लेगी, जय भीम !

दरअसल, इमरती देवी का कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करने का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर मीडिया ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से सवाल किया। मीडिया ने पूछा, क्या इमरती देवी कांग्रेस उम्मीदवारों की मदद कर रही हैं? जवाब में जीतू पटवारी ने मुस्कुराते हुए कहा, “देखिए, अब इमरती जी का सारा रस खत्म हो गया है। अब जिनके अंदर चाशनी नहीं है उनके लिए मैं कुछ नहीं कह सकता हूं।”

अब इमरती देवी पर दिये गये अपने बयान को लेकर अब एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सफ़ाई दी है। उन्होने कहा है कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है।