राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर व जिले में डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी के इस्तीफे से अफसर हैरान हैं। वे नौकरी छोड़ने के लिए अपर कलेक्टर को इस्तीफा सौंपकर 'नाट रीचेबल' हो गई हैं। अब तो इस्तीफा देने वाली डिप्टी कलेक्टर और न ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अफसर इसे लेकर कुछ बोलने तैयार हैं। मेघा तिवारी सबलगढ़ में लगभग छह माह से एसडीएम पद पर थीं।
हाल में जिले को चार नए डिप्टी कलेक्टर मिले, इसके बाद कलेक्टर अंकित अस्थाना ने तिवारी को सबलगढ़ एसडीएम पद से हटाकर, दिमनी विधानसभा में सहायक रिटर्निंग आफिसर (एआरओ) बना दिया। मेघा की जगह डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कटारे को सबलगढ़ का एसडीएम बनाया गया। इसके बाद उन्होंने पत्र भेजकर नौकरी छोड़ने की इच्छा जता दी। अब अफसर उनसे संपर्क करने व मनाने का प्रयास कर रहे हैं।