कटनी को 313 करोड़ की सौगात, CM में लाडली बहनों से दोहराया 3 हजार का वादा


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

27 जुलाई को सीएम शिवराज कटनी में विकास पर्व और महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए..!

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार का विकास पर्व चरम पर है। सरकार द्वारा करोड़ो की लागत वाली योजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी क्रम में 27 जुलाई को सीएम शिवराज कटनी में विकास पर्व और महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए।

सीएम दोपहर करीब 1 बजे कटनी पहुंचे। इसके बाद सीएम ने कटनी ज़िले के बड़गांव में रोड शो किया और कटनी को करीब 313 करोड़ की सौगात दी।  लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। मेरा संकल्प है कि मैं लाड़ली बहना योजना की राशि ₹1 हजार से बढ़ाकर ₹3 हजार तक ले जाऊंगा।

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई और तय किया कि मध्यप्रदेश की धरती पर बेटी लखपति पैदा होगी। 
मुझे खुशी है कि मध्यप्रदेश में 45 लाख लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं। अगस्त के महीने में 12वीं कक्षा में अपने-अपने स्कूल में पहले नंबर पर आने वाली बेटी को स्कूटी और बेटे को स्कूटर भी दिलवाऊंगा।

मुख्यमंत्री शिवराज ने इस मौके पर 313 करोड़ 23 लाख रुपए की 4 परियोजनाओं का भूमिपूजन किया । पवई 2.0 जल प्रदाय योजना से कटनी जिले के 159 गांवों की पेयजल की समस्या हल हो जाएगी। रीठी और कटनी जनपद के गांव भी इससे लाभान्वित होंगे। विकास कार्यों के तहत बहोरीबंद जलाशय की नहरों का मरम्मत और पुनर्निर्माण, ITI भवन और छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण, विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन, कई पूरे किए हुए निर्माण कार्यों का सीएम शिवराज ने लोकार्पण किया।