मंदसौर: अखिल भारतीय तेली महासभा की संरक्षक श्रीमती जशोदा बेन नरेन्द्र मोदी का प्रथम बार भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की नगरी में आगमन हुआ। जशोदाबेन का मंदसौर की धरा पर सकल तेली समाज सहित नगर के सभी गणमान्य नागरिकों ने भव्य स्वागत सत्कार किया। जशोदाबेन ने महाशिवरात्रि पर श्री पशुपतिनाथ महादेव का अभिषेक, पूजन कर विश्व शांति एवं सबके सुख समृद्धि की कामना भी की।
गुरूवार की सायंकाल सत्संग भवन खानपुरा से भव्य स्वागत वाहन रैली निकली। वाहनों के काफिले के साथ निकली इस रैली में रथ पर जशोदा बेन के साथ ही कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री रविकरण साहू मध्य प्रदेश तेलीघानी बोर्ड के अध्यक्ष, जबलपुर से,अ.भा. तेली महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाबूलाल राठौर कोटा, महासचिव कांतिलाल राठौर एडवोकेट मंदसौर, म.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार चन्द्रवाल, राष्ट्रीय सहसंरक्षक विजयलक्ष्मी आर्य एडवोकेट प्रतापगढ़, अ.भा.राठौर क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक राठौड़ गुना वाले, राजस्थान महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रामकन्या प्रतापगढ़, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमदेवी हाड़ा, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष शिवलाल साहू, लेखराज राठौर संधारा, भेरूलाल बालोदिया, श्रीमती मैना राठौर, बंशी राठौर, रूपेश सौलंकी, ओमेश राठौर, कैबिनेट मंत्री दर्जा मान.श्री रविकरण साहू मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष के निज सहायक संतोष राज साहू भोपाल से साथ ही साथ मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित कई पदाधिकारी शामिल थे।
यह रैली तेलिया तालाब स्थित कर्मा उद्यान पहुंची जहां कर्मा की प्रतिमा का पूजन अर्चन पश्चात जशोदाबेन का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल राठौर ने किया एवं आभार ओमेश राठौर ने माना। तेलिया तालाब संरक्षण की मांग की लम्बे समय से तेलिया तालाब के संरक्षण की लड़ाई लड़ रहे कांतिलाल राठौर एड. द्वारा जशोदाबेन मोदी एवं रविकरण साहू जी को पत्र प्रेषित कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराया तथा तेलिया तालाब के मूल स्वरूप में पुनः स्थापित करने की मांग की।