भोपाल: प्रदेश के आगर जिले की हडई जलाशय परियोजना के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने में कृषकों द्वारा विरोध किया जा रहा है। कृषकों द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रस्ताव में स्वीकृत भू-अर्जन मुआवजा राशि से अधिक राशि की मांग की जा रही है। इस बात पर संज्ञान लेते हुये जलसंसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता शिरीष मिश्रा ने निर्देश दिये हैं कि पु नरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति देने के लिये प्रस्ताव बनाया जाये।
इसी प्रकार, धार जिले की सरदारपुर तहसील में चुनार जलाशय से सीपेज हो रहा है एवं बांध की मिट्टी का स्लूस के पास जमाव हो रहा है। प्रमुख अभियंता ने स्लूस के सुधार कार्य न करवाने पर वहां के कार्यपालन यंत्री, एसडीओ एवं सब इंजीनियर को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं।