भोपाल: राज्य सरकार ने अपने उच्च पद का प्रभार देने के प्रावघान के तहत 12 जिला आबकारी अधिकारियों को सहायक आयुक्त का कार्यवाहक प्रभार देने के आदेश जारी किये हैं। इसमें उच्च पद सहायक आयुक्त के समान वेतनमान नहीं मिलेगा। जारी आदेश के अनुसार, जिला आबकारी इंदौर अधिकारी मनीष खरे, जिआअ रायसेन श्रीमती वंदना पाण्डेय, जिआअ ग्वालियर शादाब अहमद सिद्दीकी, जिआअ खरगौन अभिषेक कुमार तिवारी, जिआअ भोपाल दीपम कुमार रायचूरा, जिआअ छतरपुर भीमराव वैद, जिआअ जबलपुर रवीन्द्र मानिकपुरी, जिआअ सिवनी शैलेष जैन, जिआअ बालाघाट सुरेंद्र कुमार उरांव, जिआअ सागर दीपक कुमार अवस्थी, जिआअ रीवा श्रीमती कीर्ति दुबे तथा जिआअ गुना जगन्नाथ किराडे को सहाये आयुक्त का प्रभार देकर वहीं पदस्थ किया गया है।
12 जिला आबकारी अधिकारियों को दिया सहायक आयुक्त का कार्यवाहक प्रभार

Image Credit : twitter