MP News: स्वच्छता के बाद जल संरक्षण में भी अव्वल इंदौर...चौथी बार दिल्ली में राष्ट्रपति सम्मान


Image Credit : X

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर को एक और राष्ट्रीय उपलब्धि हासिल हुई। 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार में इंदौर जिला पश्चिमी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ जिले की श्रेणी में प्रथम स्थान पर रहा। मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जिला कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा और जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन को पुरस्कार प्रदान किया। 

इंदौर को अवॉर्ड मिलने पर प्रदेश CM डॉ. मोहन यादव ने ख़ुशी जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर कर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। 

गौरतलब है कि वर्ष 2018 और 2022 में इंदौर को वेस्ट जोन में प्रथम स्थान का पुरस्कार मिला था। जबकि वर्ष 2023 में इंदौर को सर्वश्रेष्ठ शहरी निकाय श्रेणी में दूसरा स्थान मिला। चौथी बार जल पुरस्कार जीतने के साथ ही इंदौर पांचवीं बार भी पुरस्कार जीतने की तैयारी में है। जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन के मुताबिक अब जिले की सभी नदियों, झीलों और कुओं की जीआईएस मैपिंग कराई जाएगी।

इसके माध्यम से जलाशयों की सतत निगरानी कर जल भंडारण किया जा सकेगा। शहरी क्षेत्रों में भूजल रिचार्ज की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। फिलहाल शहरी इलाकों में एक लाख घरों में वाटर रिचार्जिंग यूनिट लगायी गयी है, अगले एक साल में दो से तीन लाख घरों में वाटर रिचार्जिंग यूनिट लगायी जायेगी।

इसके अलावा जिले में हरित क्षेत्र बढ़ाया जाएगा। कान्ह और सरस्वती नदियों के जलग्रहण क्षेत्र को बढ़ाने के साथ-साथ इन नदियों के पानी को नई झील में मोड़कर संरक्षित करने की योजना पर भी काम चल रहा है।