MP News: दिल्ली, जबलपुर के बाद अब ग्वालियर एयरपोर्ट पर टपकने लगा बारिश का पानी..सिंधिया का बयान


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

MP News: एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने के मामले पर पूर्व उड्डयन मंत्री और मौजूदा टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है..!!

MP News: देश के प्रमुख हवाई अड्डों की हालत भी खराब, ग्वालियर समेत देशभर में बारिश से सड़कें पानी से सराबोर हैं। दिल्ली और जबलपुर में बारिश के बाद अब ग्वालियर एयरपोर्ट पर पानी भरने का मामला सामने आया है। हालात ऐसे हैं कि एयरपोर्ट के एग्जिट गेट पर जलभराव के कारण यात्रियों को निकालने में काफी दिक्कत हो रही है।

आपको बता दें कि ग्वालियर का नया एयरपोर्ट देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट है जो सबसे कम समय में बनकर तैयार हुआ है, ये बात नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके सिंधिया भी कह चुके हैं। एयरपोर्ट को हाईटेक तरीके से बनाया गया है और हेरिटेज लुक में डिजाइन किया गया है। लेकिन अभी से ही बरसात के मौसम में छत से बारिश का पानी टपकने लगा है और बाहर जलजमाव से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने के मामले पर पूर्व उड्डयन मंत्री और मौजूदा टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, सिंधिया ने कहा कि हमारे ग्राहकों और खासकर हमारे ग्राहकों के साथ कोई अन्याय नहीं होना चाहिए। 

वैसे भी जहां तक आपने जबलपुर और ग्वालियर एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया है, मैं जबलपुर और ग्वालियर के बारे में कह सकता हूं कि जबलपुर एयरपोर्ट एक कैनवास के रूप में है और जब संरचना कैनवास के रूप में होती है, तो कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है। 

यह चलता है अगर कभी कोई कमी होगी तो हम उसे सुधारेंगे और जहां तक ग्वालियर एयरपोर्ट की बात है तो मैं नहीं मानता कि ये स्थाई मुद्दा है, अस्थाई मुद्दा है और एक दिन भारी बारिश हो गई और जाम लग गया। लेकिन 4 घंटे के अंदर ही समस्या का समाधान हो गया और अब कोई समस्या नहीं है। 

आप मेरे साथ चल कर देख सकते हैं कि कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है और पानी टपकने के कारण छत में पानी भरा हुआ है, ऐसा आप नहीं कहते। यह समस्या सिर्फ नालियों के कारण होती है, यह समस्या आपके घर में भी हो सकती है, इसलिए अब कोई समस्या नहीं है।