भोपाल: भारत चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य का स्वास्थ्य विभाग एड्स,टीबी एवं कैंसर रोगियों को भी मतदान करने के लिये प्रेरित करेगा। इस संबंध में स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल के संचालक प्रशासन दिनेश श्रीवास्तव ने सभी अधीनस्थ इकाईयों को निर्देश जारी कर कहा है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु स्वीप पार्टनर स्वास्थ्य विभाग से अनेक गतिविधियों की अपेक्षा की गई हैं। इसके तहत यह किया जाना है: एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु गतिविधियां आयोजित करना।
विभिन्न शासकीय अस्पतालों की ओपीडी पर्चियों पर मतदाता जागरूकता संबंधी संदेश अंकित करना। विभाग एवं अन्तर्गत स्थित समस्त कार्यालयों द्वारा किये जाने वाले पत्राचार में एवं भेजे जाने वाले लिफाफों पर मतदाता जागरूकता संबंधी संदेशों को अंकित करना। सभी चिकित्सालयों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर स्वयं के व्यय पर लगाना।
विभाग एवं अंतर्गत स्थित समस्त कार्यालयों द्वारा किये जाने वाले पत्राचार में एवं भेजे जाने वाले लिफाफों पर मतदाता जागरूकता संबंधी संदेशों को अंकित करना। दिव्यांगजनों के द्वारा अत्याधिक मतदान हो, को प्रेरित करने के लिये मतदान केन्द्रों पर सुविधा मुहईया करना। राष्ट्रीय एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा एड्स एवं टीबी से ग्रसीत रोगियों को मतदान के लिये प्रेरित करना। सामाजिक सहायता समूह द्वारा कैंसर के रोगियों को मतदान के लिये प्रेरित करना।