भोपाल: राज्य सरकार के विमानन विभाग ने एयर एम्बूलेंस के टेण्डर जारी कर दिये हैं तथा प्रतिष्ठित चार्टर्ड सर्विस प्रोवाईडर्स कंपनियों से एम्बूलेंस की सभी सुविधाओं युक्त एक हेलीकाप्टर एवं एक एयरोप्लेन छह माह के लिये किराये पर देने हेतु दरें आमंत्रित की हैं। यह टेण्डर 27 फरवरी को खोला जायेगा।
टेण्डर की शर्तों के अनुसार, ये दोनों वायुयान भोपाल एयरपोर्टपर रखना होंगे तथा हेलीकाप्टर के प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में पहुंचने की क्षमता होनी चाहिये। एयरोप्लेन इंदौर, मुम्बई, नई दिल्ली, नागपुर एवं हैदराबाद या विशेष अस्पताल में पहुंचाने में सक्षम होना चाहिये। इन वायुयानों को रोगियों का दुर्घटना बीमा भी कराना होगा। प्रदेश के आम लोगों को यह सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जायेगी।