सभी सरकारी कार्यालयों को आरटीआई के तहत पुन: स्वत: प्रगटन की जानकारी देनी होगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पिछले केलेण्डर वर्ष के संबंध में उक्त सु-मोटो जानकारियां 15 जनवरी 2024 देनी थी परन्तु किसी भी विभाग एवं कार्यालय ने ऐसा नहीं किया। इसलिये एक बार फिर इसके निर्देश जारी किये गये हैं..!!

भोपाल: राज्य सूचना आयोग ने सभी विभागों एवं कार्यालयों को निर्देश दिये हैं कि वे अपनी वेबसाईट पर इस बार भी 25 बिन्दुओं पर सूचना का अधिकारी कानून के तहत स्वप्रगटन यानि सू-मोटो जानकारी डालें। 

दरअसल पिछले केलेण्डर वर्ष के संबंध में उक्त सु-मोटो जानकारियां 15 जनवरी 2024 देनी थी परन्तु किसी भी विभाग एवं कार्यालय ने ऐसा नहीं किया। इसलिये एक बार फिर इसके निर्देश जारी किये गये हैं। 

सु-मोटो जानकारी में कार्य एवं कत्र्तव्य, मेनुअल, समितियों के बारे में जानकारी, डायरेक्ट्री, योजनाओं में आवंटित बजट, रियायतें, वरिष्ठता सूची, सीएजी और पीएससी पैरा, मंत्री व अफसरों के विदेशी दौरे आदि की सूचनायें देनी होती है।