नवनिर्मित वन भवन में 15 दिन के अंदर सभी कार्यालय शिफ्ट होंगे


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

सीएम ने घोषणा की है कि वन भवन के जिस एक ब्लाक को अन्य विभागों को दिया गया है वह अब नहीं दिया जायेगा..!

भोपाल: राजधानी में नवनिर्मित वन भवन में वन विभाग के भोपाल स्थित सभी कार्यालय 15 दिन के अंदर के शिफ्ट होंगे। इसके निर्देश राज्य शासन स्तर से जारी हो गये हैं। फिलहाल वन भवन में वे ही कार्यालय शिफ्ट होंगे जिनको वहां जाने के लिये कहा गया है। 

वन विभाग के तीन कार्यालय ईको पर्यटन बोर्ड, जैव विविधता बोर्ड एवं बांस मिशन के कार्यालय अभी वहां शिफ्ट नहीं होंगे। वन भवन के उद्घाटन समारोह में सीएम ने घोषणा की है कि वन भवन के जिस एक ब्लाक को अन्य विभागों को दिया गया है वह अब नहीं दिया जायेगा। इस घोषणा के पालन की कार्यवाही पूर्ण होने पर वन विभाग के उक्त शेष तीन कार्यालय भी वहां शिफ्ट हो जायेंगे।