घडिय़ाल, मगर, कछुआ शावकों को ताजा मछली खिलाई जायेगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सफल निविदाकार को मांग प्राप्त होने पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे तक जीवित हालत में मछलियां गंतव्य पर पहुंचाना होगी..!!

भोपाल: राज्य के मुरैना जिले में स्थित राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य अंतर्गत घडिय़ाल पुनर्वास केंद्र देवरी में रखे गये घडिय़ाल, मगर एवं कछुआ शावकों को ताजा मछली खिलाई जायेगी। इसके लिये मुरैना डीएफओ ने आनलाईन टेण्डर जारी किये हैं। टेण्डर में 11 से 100 ग्राम प्रति मछली, 0 से 10 ग्राम प्रति मछली एवं 1.25 इंच प्रति मछली की प्रति किलोग्राम दरें मांगी गई हैं। 

सफल निविदाकार को मांग प्राप्त होने पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे तक जीवित हालत में मछलियां गंतव्य पर पहुंचाना होगी। मछलियां रासायनिक पदार्थों से मुक्त होना जरुरी होगी तथा डाक्टर का इस संबंध में प्रमाण-पत्र भी देना होगा। टेण्डर में मत्स्य विभाग की सहकारी समितियों को प्राथमिकता दी गई है।