भोपाल: राज्य शासन ने इंदौर जिले की डा. अम्बेडकर नगर (महू) तहसील के ग्राम जामखुर्द में सर्वे नंबर 221 में 0.480 हैक्टेयर में फैले प्राचीन स्मारक किला जोकि एक मंदिर है और धार्मिक पूजा के अधीन है तथा किला जीर्णशीर्ण है और वहां एक बावड़ी है, को मप्र प्राचीन स्मारक, पुरातत्वीय स्थल तथा अवशेष अधिनियम 1964 के तहत राज्य संरक्षित स्मारक घोषित कर दिया है।
इसी प्रकार, खरगौन जिले की महेश्वर तहसील के ग्राम बागरदा में बीट बगरदा आरक्षित वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक 57 में 0.040 हैक्टेयर में स्थित प्राचीन स्मारक जाम दरवाजा को भी राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किया है। अब इन दोनों प्राचीन स्मारकों के सौ मीटर व्यास में निर्माण एवं खनन प्रतिबंधित रहेगा एवं इस सौ मीटर से दो सौ मीटर व्यास में निर्माण एवं खनन रेगेलेटेड यानि बिना अनुमति के नहीं हो सकेगा।