उज्जैन में प्रॉपर्टी में आया एक ओर बड़ा बूम, ताज ग्रुप ने खरीदी 100 बीघा जमीन


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन में दर्शनार्थियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इस कारण ताज ग्रुप भी होटल खोलने की तैयारी में है..!!

उज्जैन: महाकाल की नगरी उज्जैन में रियल एस्टेट का कारोबार एक बार फिर तेजी से फलफूल रहा है। ताज ग्रुप ने भी जमीन खरीदकर उज्जैन में प्रवेश कर लिया है। प्रोपर्टियों की खरीद फरोख्त से पंजीयन विभाग को होने वाली आय का आंकड़ा इस बार 400 करोड़ को पार कर गया है। यह एक नया रिकॉर्ड बन गया है।

पंजीयन विभाग को मार्च अंत तक करीब 455 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड आय हुई। पिछले साल यह आंकड़ा 386 करोड़ रुपए का था। रविवार को 66.50 करोड़ रुपए की रजिस्ट्री हुई। बड़ी बात यह कि पिछले वित्तीय वर्ष में ताज ग्रुप ने इंदौर रोड पर तपोभूमि के पास जमीन खरीद ली है। ग्रुप यहां होटल बनाने की तैयारी में है।

महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन में दर्शनार्थियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इस कारण ताज ग्रुप भी होटल खोलने की तैयारी में है। इंदौर की बीसीएम कंपनी ने कॉलोनी विकसित करने के लिए इंदौर रोड पर करीब 100 बीघा जमीन खरीदी है।