भोपाल: प्रदेश के जबलपुर में स्थित सेना का आयुध कारखाना अब राबर्टसन झील से 60 प्रतिशत कम पानी लेगा।
दरअसल, जल संसाधन विभाग की साधिकार समिति ने आयुध फैक्ट्री को उक्त झील से 28 नवम्बर 2022 को 0.33 मिलियन घनमीटर वार्षिक जल आवंटित किया था। परन्तु बाद में आयुध फैक्ट्री के जीएम ने जल की यह मात्रा कम करने का आग्रह किया जिस पर अब जल की मात्रा 60 प्रतिशत घटाकर 0.132 मिलियन घनमीटर वार्षिक कर दी गई है।
आयुध फैक्ट्री प्रबंधकों को सभी शुल्कों का भुगतान कर उक्त आवंटित जल के लिये अनुबंध करना होगा।