ई-विधान के क्रियान्वयन के लिये बनी विधानसभा समिति


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

जबकि विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह समिति के सदस्य सचिव रहेंगे..!!

भोपाल: मप्र विधानसभा में ई-विधान लागू करने के लिये स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। समिति में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायकगण बाला बच्चन, अजय विश्नोई, रीति पाठक, सुरेश राजे, नितेन्द्र सिंह राठौर, गौरव सिंह पारधी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीएस/पीएस/सचिव सदस्य नियुक्त किये गये हैं।

जबकि विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह समिति के सदस्य सचिव रहेंगे। यह समिति राष्ट्रीय ई-विधान परियोजना के क्रियान्वयन हेतु परियोजना के लिये भारत सरकार द्वारा जारी मार्गदर्शी सिध्दांत एवं मॉडल डीपीआर में उल्लेखित प्रावधान के सन्दर्भ में सुझाव देगी। उल्लेखनीय है कि चार माह के लेखानुदान में ई-विधान की मद भी स्वीकृत की गई है।