बालाघाट की मेडिकल आफिसर डॉ. बिसेन लम्बे समय तक अनुपस्थिति रहने की दोषी पाई गई


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

वे 25 अगस्त 2014 से 17 फरवरी 2015 तक कार्यस्थल से अनूपस्थित रहीं..!!

भोपाल: बालाघाट जिले के बिरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल आफिसर डॉक्टर हेमा बिसेन लम्बे समय तक अनुपस्थित रहने की दोषी पाई गई हैं। वे 25 अगस्त 2014 से 17 फरवरी 2015 तक कार्यस्थल से अनूपस्थित रहीं। 

उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठाई की गई थी जिसकी जांच में उनके जवाब संतोषजनक नहीं पाये गये थे। इसलिये उन्हें अब पेंशन नियमों के तहत अनुपस्थित रहने की अवधि को अकार्य दिवस माना गया है और उनके प्रकरण को समाप्त कर दिया गया है।