प्रोजेक्ट साईट पर एमएस पाईप बनाने पर लगाया प्रतिबंध


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

बोधी के मुख्य अभियंता जीपी सोनी ने सभी प्रोजेक्ट संचालकों से कहा है कि वे अपने प्रोजेक्ट में सिर्फ फैक्ट्री में बने एमएस पाईपों का ही उपयोग करें..!!

भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग ने अपनी परियोजना वाले स्थल पर ही माईल्ड स्टील यानि एमएस पाईप के फेब्रिकेशन, ब्लास्ट क्लीनिंग प्रोसेस एवं कोटिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

बोधी के मुख्य अभियंता जीपी सोनी ने सभी प्रोजेक्ट संचालकों से कहा है कि वे अपने प्रोजेक्ट में सिर्फ फैक्ट्री में बने एमएस पाईपों का ही उपयोग करें ताकि इनके 50 वर्ष तक चलने के मानक का लाभ लिया जा सके।