पांच आईएएस अधिकारियों को दिया ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ: वर्ष 2004 बैच के अधिकारी जॉन किंग्सली एआर एवं रघुराज एमआर तथा वर्ष 2005 बैच के अधिकारी राहुल जैन, श्रीमती जीव्ही रश्मि एवं संजीव सिंह को दिया गया..!

भोपाल: राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने पांच आईएएस अधिकारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ प्रदान करने के आदेश जारी किये हैं। इनमें शामिल हैं : वर्ष 2004 बैच के अधिकारी जॉन किंग्सली एआर एवं रघुराज एमआर तथा वर्ष 2005 बैच के अधिकारी राहुल जैन, श्रीमती जीव्ही रश्मि एवं संजीव सिंह।

आदेश में बताया गया है कि न्यू पेंशन स्कीम 22 दिसम्बर 2003 को अधिसूचित की गई है तथा ये अधिकारी इस तिथि को या बाद में नियुक्त किये गये हैं परन्तु इन पांचों आईएएस की भर्ती उक्त तिथि के पहले भर्ती के लिये जारी पदों के विरुध्द नियुक्त किये गये हैं तथा इसलिये इन अधिकारियों को पेंशन स्कीम चुनने का विकल्प दिया गया था जिस पर इन पांचों ने ओल्ड पेंशन स्कीम चुनी। इसीलिये अब इन्हें ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिया जायेगा।