MP News: सरकार का बड़ा फैसला, 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल और रेस्टोरेंट


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर को अब 24 घंटे खुलने का फैसला किया गया है। जल्द ही इसके आदेश जारी कर दिये जायेंगे..!!

अगर आप भी रात में घूमने-फिरने, शॉपिंग करने यानि नाइट कल्चर का शौक रखते हैं, तो आपके लिए खुश खबरी है। मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इंदौर-भोपाल को 24 घंटे खुला रखने का फैसला किया है। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद राज्य सरकार ने मॉल, रेस्तरां, आईटी सेक्टर, मुख्य बाजार, बिजनेस सेंटरों को 24 घंटे खोलने की मंजूरी दे दी है। 

इसके आदेश श्रम विभाग द्वारा कभी भी जारी किये जा सकते हैं। आपको बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव और मंत्री प्रह्लाद पटेल के बीच इसे लेकर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है।

अब आचार संहिता हटने के बाद श्रम विभाग ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इसके ऑर्डर कभी भी दिए जा सकते हैं। फिलहाल महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना में मॉल, रेस्तरां, आईटी सेक्टर, प्रमुख बाजार, व्यापार केंद्रों को 24 घंटे खोलने की अनुमति है। 

अगर ऐसा हुआ तो मप्र 24 घंटे खुला रहने वाला सातवां राज्य बन जाएगा। मप्र भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष पहले ही कह चुके हैं कि इस पर सहमति बन गई है। इसे लागू करना आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा।

फिलहाल माना जा रहा था कि भोपाल और इंदौर समेत प्रमुख शहरों को 24 घंटे खोला जाएगा, लेकिन फिलहाल सिर्फ भोपाल और इंदौर को ही 24 घंटे खोलने का आदेश है।