MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों के नामों की फाइनल लिस्ट भी लगभग आ ही चुकी है। राज्य की प्रमुख पार्टियों की बात करें तो बीजेपी ने अब तक 230 सीटों में से 228 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने भी 229 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
अब जिनको टिकट मिला है वो अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं जिनका टिकट कटा है वो अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की आष्टा विधानसभा से सोशल मीडिया पर वायरल है। यहां टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय फूट-फूटकर रोने लगे।
आष्टा विधानसभा में मौजूदा भाजपा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय का टिकट काटकर भाजपा ने कांग्रेस से भाजपा में आए जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर को मैदान में उतारा है। टिकट वितरण के बाद आष्टा विधानसभा में भाजपा का दूसरा गुट नाराज हो गया और उसने बैठक कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई। इस बैठक के दौरान विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय सभी को संबोधित कर रहे थे और इसी दौरान वह फूट-फूटकर रोने लगे।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने कहा कि इस बार पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जो हमारी विचारधारा से मेल नहीं खाता। यह भी कहा जा सकता है कि इसका विचारधारा से कोई संबंध ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने लोगों के लिए ईमानदारी से काम करने की कोशिश की है। लेकिन पार्टी ने कांग्रेस से आये व्यक्ति को टिकट दिया है।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागौरी ने कहा कि भाजपा अब अपने मूल उद्देश्य से भटकने लगी है। बीजेपी में परंपरा थी कि छात्र राजनीति, युवा राजनीति, कार्यकारिणी में सदस्यता, पदाधिकारियों के जरिए इसके बाद विधानसभा चुनाव की तैयारी की जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। बीजेपी ने कांग्रेस से आए लोगों को टिकट देना शुरू कर दिया है।