सदन में विजयवर्गीय ने बताये PM मोदी के 9 मंत्र, CM के लिए कही ये बात


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापित..

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए BJP  विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 मंत्र का उल्लेख किया। साथ ही भाजपा के संकल्प पत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी बताया। कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफों के भी कसीदे पढ़े।

विजयवर्गीय ने चर्चा की शुरूआत करते हुए कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है, यह प्रमाण है जो पूरा होगा, क्योंकि मोदी के मन में एमपी है और एमपी के मन में मोदी है।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। मुख्यमंत्री में काम की भावना है उन पर हम सभी को गर्व है।

विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 मंत्र है। कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। गांव और शहर के वंचित गरीब लोगों को उनका हक दिलाया जा रहा है। दो लाख पीएम आवास के लिए 5 हजार करोड़ मध्य प्रदेश को दिए गए। प्रदेश में 5 लाख दस हजार किलोमीटर की सड़क बनाई । 47 लाख हेक्टेयर सिंचाई का रकबा किया। जो 2025 में 65 लाख हेक्टेयर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति को पीने के लिए पानी घर तक पहुंचेगा। हर गांव डिजिटल सिस्टम से जुड़ जाएंगे। लोकल मेड, मेड इन इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान इस पर लगातार काम हो रहा है।