MP चुनाव: BJP का घेराबंदी मिशन तेज़, 3 दिन और होमवर्क करेगी कांग्रेस


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

विस चुनाव: आज पीएम मोदी चित्रकूट में, कल प्रियंका दमोह आएंगी..!

भाजपा ने आक्रामक चुनाव प्रचार की शैली अपनाकर कांग्रेस पर अभी से बढ़त लेने की रणनीति पर तेजी से काम कर दिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मप्र के चित्रकूट में दोपहर बाद एक सभा कर रहे हैं तो अमित शाह भी कल से तीन दिन के लिये मप्र में डेरा डालने वाले हैं, वे विभिन्न संभागों में सभा व संवाद करेंगे। 

मुख्यमंत्री ने आज पन्ना में कहा कि हम सुनियोजित तरीके से प्रचार कर रहे है। भाजपा के प्रचार के सामने कांग्रेस का प्रचार कार्यक्रम अभी सिरे नहीं चढ़ सका है, प्रत्याशी अपने स्तर पर प्रचार में जुटे हैं लेकिन कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के दौरे अभी नहीं शुरू हुए हैं। आज कमलनाथ ने बैतूल में सभा की है। और कल महासचिव प्रियंका गांधी दमोह में सभा करने पहुंच रही हैं।

कांग्रेस के मीडिया विभाग प्रमुख केके मिश्रा का कहना है कि 30 अक्टूबर के बाद कांग्रेस आक्रामक रूप से चुनाव प्रचार शुरू करने की रणनीति बना चुकी है। सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता अपने प्रभावक्षेत्रों में दौरे सभा करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे व प्रियंका गांधी की सभा की भी रूपरेखा बनाई जा रही है। माना जा रहा है कांग्रेस 30 तक डेमेज कंट्रोल पूरा करना चाहती है।

मोदी का दौरा, कल से शाह का डेरा
चुनावी माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मप्र के चित्रकूट में कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। वे तुलसी पीठ के जगदुरु रामानंदाचार्य का आशीर्वाद लेंगे। तथा पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी उनके साथ हैं। 

प्रधानमंत्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत के साथ ही पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। जिसके बाद श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय जाएंगे। वे जानकीकुंड चिकित्सालय की नई शाखा या प्रकोष्ठ का भी उद्घाटन करेंगे तथा संबोधन भी देंगे वे 'अष्टाध्यायी भाष्य', 'रामानंदाचार्य चरितम' और 'भगवान श्री कृष्ण की राष्ट्रलीला' नामक किताब का विमोचन भी करेंगे।

इससे पहले हाल में मोदी ने ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के समारोह में भी शिरकत की थी। वहीं अमित शाह उज्जैन से दौरा शुरू करेंगे। सूत्र बताते हैं कि वे सभी 230 क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से संवाद करने का मिशन शुरू कर रहे हैं।