MP Election 2023: बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। उन्होंने पत्र लिखकर कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। जिराती ने यह पत्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को लिखा है।
पत्र में उन्होंने लिखा है, कि मुझे चुनाव से मुक्त रखा जाए। उज्जैन संभाग का प्रभारी होने के नाते मेरा लक्ष्य भाजपा को अधिक से अधिक सीटें जिताना है।
आपको बता दें, कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की शुक्रवार 20 अक्टूबर को बैठक होने जा रही है। जिसमें बीजेपी की पांचवी लिस्ट को लेकर फैसला लिया जा सकता है। लिस्ट से पहले ही जीतू जिराती के इंकार को अलग अलग संदर्भो में देखा जा रहा है।
जीतू जिराती इंदौर जिले की राऊ विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। साल 2008 में जीतू जिराती ने उनके दोस्त कहे जाने वाले जीतू पटवारी को मात दी थी। लेकिन 2013 के चुनाव में कांग्रेस से जीतू पटवारी ने अपनी हार का बदला लेते हुए जीतू जिराती को 18,559 वोटों से हराया था।