भोपाल। राज्य के वित्त विभाग ने 38 विभागों की विभिन्न योजनाओं पर रााशि व्यय करने में रोक लगा दी है। इसमें नगरीय प्रशासन विभाग की महाकाल परिसर विकास योजना, मेट्रो ट्रेन तथा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा संचालित तीर्थ दर्शन योजना भी शामिल है। वित्त विभाग ने सर्कुलर निकाल कर कहा है कि बिना वित्त विभाग की अनुमति लिये इन योजनाओं पर राशि व्यय न की जाये।
जारी सर्कुलर के अनुसार, अब गृह विभाग थानों के सुदृढ़ीकरण, परिवहन विभाग ग्रामीण परिवहन नीति के क्रियान्वयन, खेल विभाग खेलो इंडिया एमपी, सहकारिता विभाग मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना, लोनिवि विभागीय सम्पत्तियों के संधारण, स्कूल शिक्षा विभाग नि:शुल्क पाठ्य सामग्री के प्रदाय, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदाय, एनसीसी के विकास एवं सुदृढ़ीकरण, जनजातीय कार्य विभाग ट्ंटया भील मंदिर के जीर्णोध्दार, उच्च शिक्षा विभाग हायर एजुकेशन में सुधार, विज्ञान विभाग नये आईटी पार्क की स्थापना, विमानन विभाग भू-अर्जन हेतु मुआवजा एवं हवाई पट्टियों के निर्माण व विस्तार, ग्रामीण विकास विभाग पीएम सडक़ योजना में निर्मित सडक़ों का नवीनीकरण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी केंद्रों के लिये भवन निर्माण में राशि का व्यय बिना वित्त विभाग की अनुमति के नहीं कर पायेगा।