MP चुनाव: इंतज़ार के लम्हे ख़त्म, पौने दो सौ कर्मचारियों पर गिरेगी गाज


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

पौने दो सौ कर्मचारियों का आज पांच बजे तक किया जाएगा इंतजार, नहीं आए तो होंगे निलंबित..!

चुनाव ड्यूटी से गायब रहने वाले पौने दो सौ कर्मचारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी की टीम बुधवार शाम पांच बजे तक इंतजार करेगी। तब भी ये नहीं पहुंचे तो इन्हें निलंबित किया जाएगा। इनमें से कुछ कर्मचारी लगातार आयोग के निर्देशों की अव्हेलना कर रहे हैं, जिसके कारण काम प्रभावित हो सकता है। इन्हें अब एक मौका और दिया है। असल में अभी आयोग अलग- अलग चरणों में कर्मचारियों को चुनाव के लिए प्रशिक्षण दे रहा है, जो अंतिम दौर में है। इसमें कर्मचारियों को उन बारीकियों के बारे में बताया जा रहा है, जिनका चुनाव के दौरान ध्यान रखना है।

उल्लेखनीय है कि मतदान दल कर्मियों के द्वितीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन कुल करीब 3200 कर्मचारी शामिल हुए थे। दूसरे प्रशिक्षण में 72 कर्मचारी अनुपस्थित रहे, जिन्हें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने नोटिस जारी किए हैं। इस तरह अब कुल पौने दो सौ मतदानकर्मी प्रशिक्षण से गायब रहे हैं। जिन्हें नोटिस जारी कर बुधवार को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए कहा गया है। इधर, दो दिन चले प्रशिक्षण में 142 कर्मचारी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके हैं। जिन्हें भी दोबारा से मतदान प्रक्रिया और ईवीएम के बारे में जानकारी दी जा रही है। 

जिला निर्वाचन द्वारा 9018 कर्मचारियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से दिया जा रहा है जो कि बुधवार तक चलेगा। यह प्रशिक्षण शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय और शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी कर्मचारी अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में शामिल हों। सोमवार को चुनाव परीक्षा में फैल हुए 98 कर्मचारियों को दोबारा से प्रशिक्षण दिया गया और वहीं मंगलवार को 42 कर्मचारी फैल हो गए हैं। जिन्हें बुधवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन दिन चलने वाले प्रशिक्षण के दौरान मतदान दल कर्मचारियों को ईवीएम, माक पोल, मतदान, मतदान सामग्री लेने से लेकर जमा कराने तक की जानकारी दी जा रही है।