आबकारी उपनिरीक्षक की परीक्षा हेतु हाईकोर्ट में दायर होगी केवियेट


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

परीक्षा का आयोजन आगामी दिसम्बर माह में होगा जिसकी तिथि अलग से जारी की जायेगी..!

भोपाल: राज्य के आबकारी कार्यालय ने 69 आबकारी उप निरीक्षक के पदों की पूर्ति हेतु सीमित विभागीय परीक्षा की सूचना जारी कर दी है तथा इसके लिये मुख्य आबकारी आरक्षक/आबकारी आरक्षक/ संवर्ग के कार्यरत कर्मचारियों से आवेदन मंगायें हैं। परीक्षा का आयोजन आगामी दिसम्बर माह में होगा जिसकी तिथि अलग से जारी की जायेगी। आबकारी आयुक्त ओमप्रकाश श्रीवास्तव के अनुसार, परीक्षा पर रोक नहीं लगे, इसके लिये आबकारी कार्यालय हाईकोर्ट में केवियेट दायर करने जा रहा है।