अवमानना प्रकरणों में मुख्य सचिव को जारी करने पड़े निर्देश


Image Credit : Twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

कम्प्लाईंस रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर हाईकोर्ट गंभीर हो अप्रिय आदेश जारी कर सकती है।

भोपाल। जबलपुर हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश द्वारा अवमानना प्रकरणों को लिस्ट किये जाने की जानकारी मिलते ही प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को सभी विभाग प्रमुखों, संभागायुक्तों एवं जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी करने पड़े हैं कि इन अवमानना प्रकरणों में कम्प्लाईंस रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये।

दरअसल, हाईकोर्ट में राज्य शासन की ओर से नियुक्त संयुक्त आयुक्त लिटिगेशन एवं समन्वय ने राज्य शासन को लिखा था कि अवमानना के करीब 2 हजार प्रकरण हैं जिन्हें अब हाईकोर्ट द्वारा लिस्ट कर सुनवाई शुरु की गई है। कम्प्लाईंस रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर हाईकोर्ट गंभीर हो अप्रिय आदेश जारी कर सकती है।