टीम BEST लांच: भोपाल को बेस्ट बनाने एक साथ मंच पर आये शहरवासी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मुख्य आतिथ्य में 'भोपाल एक साथ टीम' की लांचिंग..!

भोपाल को सबसे स्वच्छ राजधानी से विकसित राजधानी के रूप में  स्थापित करने और एक ब्रांड के रूप में देश-दुनिया में पहचान दिलाने के जज्बे से शहर की विभिन्न विधाओें के दिग्गज मंगलवार को एक मंच पर आए।  

मौका था 'भोपाल एक साथ टीम' (बेस्ट) की लांचिंग का। समन्यव भवन में आयोजित लॉचिंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग थे। 'भोपाल एक साथ टीम' के सूत्रधार स्पर्श द्विवेदी ने अपने सहयोगियों के साथ मंत्री विश्वास सारंग का स्वागत किया।

'भोपाल एक साथ टीम' को आकार देने से लेकर लांचिग तक के इवेंट में मार्गदर्शक की भूमिका में रहे मंत्री विश्वास सारंग ने इस पहल को अनूठा बताते हुए कहा कि भोपाल में वह सब कुछ है जो उसे विशिष्ट पहचान दिला सके, बस जरूरत एक जज्बे की है जिससे हमारा भोपाल अपनी विरासत के साथ आधुनिकता औद्योगिक, शैक्षणिक, मेडिकल और पर्यटन में नए आयाम छू सके। 

मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि कुछ समय पहले इस टीम के युवा उनके साथ मिले थे और लेट्स ब्रांड भोपाल का विचार प्रस्तुत किया था तभी उन्हें यह लगा था कि यह मंच भोपाल के लिए बेहद जरूरी है। इस मंच के माध्यम से भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विषय विशेषज्ञ और आम जन आपसी विचार विमर्श से भोपाल के विकास की नई इबारत लिख सकते हैं। मंत्री सारंग ने विश्वास जताया कि उन्हें अब इस बात का यकीन है कि यह टीम भोपाल को बेस्ट बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। 

टीम के सूत्रधार स्पर्श द्विवेदी ने इस पहल को लेकर बताया कि भोपाल राजधानी होने के बाद भी कई दृष्टि से उपेक्षित रह जाता है। यही कारण हैे कि भोपाल को इंटरनेशनल लेवल के इवेंट से वंचित होना पड़ता है और उसे राजधानी के जैसा मान सम्मान नहीं मिल पाता और इसी कसक के चलते अब यह टीम भोपाल को देश का बेस्ट शहर बनाने के लिए साथ आई है।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों में भी अपनी अपनी फील्ड में भोपाल की खसियत के साथ विकास की जरूरतों को बताया।  साथ ही उन सेक्टर पर भी फोकस करने की बात कही जिस पर काम कर भोपाल को विशिष्ट पहचान दिलाई जा सके। कार्यक्रम में बडी संख्या में मौजूद शहरवासियों और भोपाल के लिए कार्यरत संस्थाओं ने इस पहल को जमकर सराहा और भविष्य में 'भोपाल एक साथ टीम' के साथ जुड़कर शहर को एक नया मुकाम दिलाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में इंडस्ट्री से राजीव अग्रवाल, संजीव अग्रवाल और मनोज मोदी, एजुकेशन फील्ड से गौरव तिवारी और सिद्धार्थ चतुर्वेदी, मेडिकल फील्ड से डॉ. अजय गोयनका और अनुपम चौकसे, रिटेल इंडस्ट्री से तेजकुल पाल सिंह पाली और अजय देवनानी, एग्रीकल्चर से मुदित शेजवार, स्टार्टअप पर प्रदीप करम्बेलकर और मीता वाधवा ने अपना संबोधन दिया।