भोपाल। राज्य के वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत लघु वनोपज संघ के 74 बंगला स्थित पुराने कार्यालय भवन के लिये जद्दोजहद शुरु हो गई है। संघ ने इस भवन का वर्तमान कलेक्टर गाईड लाईन के अनुसार मूल्यांकन कर उसकी कीमत का निर्धारण किया है। कलेक्टर गाईड लाईन के अनुसार 25 करोड़ 38 लाख 67 हजार 820 रुपये है और यह राशि उसने राज्य शासन से मांग ली है। जबकि सामाजिक वानिकी वृत्त भोपाल ने भी इस पुराने कार्यालय भवन पर अपनी दावेदारी जता दी है। उल्लेखनीय है कि संघ का कार्यालय अब भोपाल के तुलसी नगर स्थित नवनिर्मित वन भवन में स्थानांतरित हो गया है जबकि उसका पहले कार्यालय 74 बंगला क्षेत्र में लगता था तथा यह कार्यालय भूमि भी वन विभाग के स्वामित्व की ही है।
हाल ही में हुई संघ के संचालक मंडल की बैठक में यह मुद्दा उठा था जिसमें बताया गया है कि वन विभाग के द्वारा 25 साल पहले 8 मार्च 2002 को वन विभाग के स्वामित्व का 74 बंगला, भोपाल स्थित डेमो सेंटर तथा हॉस्टल बिल्डिंग संघ के कार्यालय एवं प्रशिक्षण के उपयोग हेतु प्रदान किया गया था। यह भवन सौंपने की शर्त रखी गई थी कि भवनों का स्वामित्व वन विभाग का ही रहेगा। संघ को केवल उनके उपयोग अनुमति रहेगी। भवनों में संशोधन वन विभाग की अनुमति से ही किया जावेगा। वन विभाग को यदि आवश्यकता होगी तो नोटिस देकर व प्रबंध संचालक से चर्चा कर भवन खाली कराया जा सकेगा। कार्यालय भवनों का रखा रखाव व सुरक्षा का दायित्व संघ का होगा। भवनों के रख-रखाव के साथ-साथ पूरे परिसर का विकास, पथ निर्माण, रोपण, टेरेसिंग व सौंदर्यकरण संघ द्वारा प्रति दो वर्षों में कराया जावेगा व पश्चातवर्ती रख रखाव किया जावेगा। संघ जड़ी-बूटी व औषधि पौधों का एक एबोरियम संग्रहालय विकसित करेगा। संघ वर्तमान भवन में अतिरिक्त निर्माण कराएगा ताकि हॉस्टल व लाईब्रेरी का उपयोग प्रशिक्षण हेतु हो सके।
यह सुविधा वन विभाग को सामाजिक क्षेत्रीय वानिकी वन मण्डल द्वारा आयोजित प्रशिक्षण, सेमीनार आदि हेतु उपलब्ध रहेगी। संचालक मंडल की बैठक में आगे बताया गया कि संघ द्वारा अब यह पुराना कार्यालय भवन खाली कर दिया गया है तथा अब यह कार्यालय भवन वैकल्पिक उपयोग हेतु लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग को दिया जावेगा। भवन की कीमत लघु वनोपज संघ को देने के विषय पर तत्समय शासन द्वारा वित्त विभाग की सहमति से निर्णय लिया जावेगा। इधर वन विभाग के सामाजिक वानिकी वृत्त भोपाल ने पत्र लिखकर कहा है कि 74 बंगला भोपाल स्थित जिस भवन में लघु वनोपज संघ का कार्यालय लग रहा था, यह भवन वर्ष 2003-04 में विश्व वानिकी परियोजना के तहत आवंटित बजट से सामाजिक वानिकी वृत्त, भोपाल द्वारा सामाजिक वानिकी वृत्त कार्यालय हेतु निर्मित कराया गया था। इसलिये यह उसे वापस किया जाना चाहिये।