MP News: इंदौर-उज्जैन दौरे पर CM मोहन, प्रदेश के पहले मेडीसिटी सेंटर का करेंगे भूमिपूजन


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मेडिकल कॉलेज की क्षमता 550 बेड की होगी..!

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को उज्जैन के दौरे पर रहेंगे।  सीएम प्रदेश की पहली मेडिकल सिटी का शिलान्यास करेंगे। मेडिकल कॉलेज की क्षमता 550 बेड की होगी। मेडिकल कॉलेज में 150 मेडिकल सीटें होंगी। 

मेडिसिटी में सामान्य और सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी, सुपर स्पेशियलिटी और मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर, फार्मेसी, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान केंद्र, विभिन्न उपचारों के लिए वेलनेस सेंटर, आयुष अस्पताल, पैरामेडिकल कॉलेज, एकीकृत और समग्र स्वास्थ्य देखभाल सुविधा, पर्यावरण-अनुकूल बुनियादी ढांचा हैं। वहाँ हेल्थ टूरिज्म को बढ़ाने की सुविधाएं मिलेंगी।

ये रहा सीएम का विजिटिंग कार्यक्रम-

मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने के बाद सीएम मोहन यादव टावर चौक पर भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर की सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल। सीएम डॉ. मोहन यादव दोपहर 12.20 बजे भोपाल से इंदौर रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी इंदौर के 6 वें दीक्षांत समारोह में सहभागिता करेंगे।

दोपहर 2.35 बजे इंदौर से उज्जैन आगमन। दोपहर 2.45 बजे  इंदौर रोड़ स्थित महामृत्युंजय द्वार पर श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता। दोपहर 2.50 बजे सामाजिक न्याय परिसर में मेडिसिटी एवं चिकित्सा महाविद्यालय उज्जैन का भूमिपूजन। सायं 4.15 बजे टॉवर चौक फ्रीगंज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण। सायं 5.30 पर उज्जैन से भोपाल पहुंचेंगे।